सूरज गुप्ता ने उपायुक्त से मुलाकात कर जनमुद्दों पर की चर्चा, छात्रावास को अतिक्रमण मुक्त कराने और पार्क सौंदर्यीकरण की उठाई मांग Garhwa

गढ़वा में भाजपा नेता सूरज गुप्ता ने उपायुक्त से मुलाकात कर जनमुद्दों पर की चर्चा, छात्रावास को अतिक्रमण मुक्त कराने और पार्क सौंदर्यीकरण की उठाई मांग


गढ़वा: भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी सूरज गुप्ता ने बुधवार को उपायुक्त से मुलाकात कर जिले के कई ज्वलंत जनमुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने एक आवेदन सौंपते हुए बालिका उच्च विद्यालय कैंपस स्थित पिछड़ा वर्ग बालिका छात्रावास को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की।

श्री गुप्ता ने कहा कि यह छात्रावास वर्षों से एक निजी कॉलेज के कब्जे में है, जिससे पिछड़े वर्ग की छात्राओं को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। यदि इस भवन को खाली कराकर वास्तविक जरूरतमंद बालिकाओं को उपलब्ध कराया जाए, तो वे जिला मुख्यालय में रहकर बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकती हैं और अपने भविष्य को संवार सकती हैं।

इसके साथ ही भाजपा नेता ने गढ़वा थाना के सामने स्थित नीलांबर-पीतांबर पार्क के विस्तार और सौंदर्यीकरण की भी मांग की। उन्होंने कहा कि यह पार्क वर्षों से उपेक्षित पड़ा है, जहां देखरेख और सफाईकर्मियों की कमी के कारण झाड़ियां उग आई हैं। फूल-पौधे और झरने पूरी तरह से बर्बाद हो चुके हैं।

श्री गुप्ता ने सुझाव दिया कि पार्क के पश्चिमी हिस्से में स्थित खाली भूमि को इसमें जोड़कर एक सुंदर एवं बड़ा पार्क विकसित किया जा सकता है, जिससे आम नागरिकों को सुकून भरा वातावरण मिलेगा। उन्होंने नगर परिषद पदाधिकारी पर आरोप लगाया कि वह उस भूमि पर अनियमित तरीके से दुकानें बनवाकर निजी लाभ उठा रहे हैं, जो कि गलत है।

उक्त मुलाकात के दौरान भाजपा नेता पवन केसरी भी उपस्थित थे। श्री गुप्ता ने उपायुक्त के समक्ष जिले से जुड़े कई अन्य जनसमस्याओं को भी उठाया और उनके समाधान की मांग की।


Latest News

दुर्गा पूजा को लेकर ट्रेफिक व्यवस्था तय Garhwa