फोटो-सोहगड़ा में दुर्गा पूजा की आयोजन को लेकर बैठक करते ग्रामीण।
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी : प्रखण्ड के सोहगड़ा गांव में दुर्गा पूजा की आयोजन को लेकर रविवार को ग्रामीणों की एक बैठक पूजा पंडाल में किया गया।
बैठक की अध्यक्षता कामेश्वर राम ने की । जिसमे सफलता पूर्वक पूजा सम्पन्न कराने हेतु पिछले वर्ष की समिति को ही यथावत रखा गया है। पूजा कमिटि में संरक्षक ई कामेश्वर राम, संयोजक ललित बैठा, विश्वनाथ राम, द्वारिका बैठा , अध्यक्ष ई. नन्दकिशोर राम, उपाध्यक्ष अजीत गुप्ता, महामंत्री विनोद मिस्त्री , सचिव ई दया राम, उप सचिव नन्दलाल राम, कोषाध्यक्ष बिरेन्द्र राम, उप उप कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार रजक, पूजा प्रभारी राम कीशुन राम, नाट्य कला प्रभारी मदन मोहन राम को बनाया गया।दुर्गा पूजा का कार्यक्रम में पहली तिथि से नवरात्र पाठ प्रारंभ होगा, सप्तमि तिथि को मूर्ति का पट खुलने के साथ तीन दिनों का विशेष पूजा प्रारंभ हो जाएगा। जो नवमी तिथि को हवन एवं भंडारा के साथ सम्पन्न होगा व तथा दसमी तिथि को मूर्ति विसर्जन किया जायगा | साथ ही सप्तमी से नवमी तक स्थानीय कलाकारो द्वारा नौटंकी कला का मंचन किया जायगा | बैठक में लालजी राम, बिरेन्द्र राम, सुरेन्द्र प्र. गुप्ता, सुरेश राम, सुधीर कुमार, आनंद कुमार, इत्यादि कई लोग उपस्थित थे |