मिट्टी के जर्जर व ध्वस्त होने के कगार पर खड़े कच्चे मकान की सूची तैयार कर उपलब्ध कराने का एक निर्देश जारी Kandi

फोटो-कांडी प्रखण्ड कार्यालय।

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी-प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने प्रखण्ड के सभी 16 पंचायत के मुखिया को अपने पंचायत में मिट्टी के जर्जर व ध्वस्त होने के कगार पर खड़े कच्चे मकान की सूची तैयार कर उपलब्ध कराने का एक निर्देश जारी किया है। 
बीडीओ ने कहा है कि इस समय भारी बारिश हो रही है।उक्त बातों पर सभी मुखिया ध्यान रखेंगे की  कच्चे  मकान ,मिट्टी के बने दीवारों ,  खासकर के इस मौसम में ध्वस्त हो जाते हैं, गिर जाते हैं,, इस क्रम में लोग दब कर मर भी जाते हैं ।।
आप ऐसे मकानों के सम्बन्ध में अपने वार्ड सदस्यों के माध्यम से एक रिपोर्ट मंगा लेंगे कि इस तरह के कितने मकान आपके पंचायत में हैं जिसमें वास्तव में आदमी रहता है। अब ऐसा नहीं है कि वह पक्का का मकान बनाये  हुए हैं और उसके पास पहले का बना कच्चा का मकान भी है जिसमें जानवर  बांधे जाते  है तो उसे कच्चा का मकान रहने वाले का नहीं माना जाएगा। वास्तव में जो लोग मिट्टी  के मकान में रह रहे हैं  और वह मकान बारिश में खतरे का सबब बन सकता है, जानलेवा हो सकता है, वैसे कच्चे  मकान का लिस्ट जिसमें परिवार रहता है, आदमी रहता है उस तरह के कच्चे मकान का लिस्ट अपने वार्ड सदस्यों से हासिल कर लीजिए ताकि हम लोग उसे स्पेशल केस में अबआ आवास दिलवा सके।। इस संबंध में जिला से निर्देश  प्राप्त हो रहे हैं ।।वैसे लाभुक अपने मकान के सामने खड़े रहेंगे जो कच्चा दीवाल का होगा मिट्टी के दीवाल का मकान होगा या बेहद जर्जर मकान होगा जिसमें उसके  इस बरसात के मौसम में दब के मर जाने की आशंका है। वैसे मकान की सूची लाभुक का नाम पिता का नाम गांव के नाम के साथ प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।।बुधवार को  पतरिया में एक जर्जर आवास गिर गया है और उस आवास में रहने वाले अभी पड़ोसी के घर में रहने के लिए विवश है।। उस तरह के दुखी परिवार को अबुआ आवास का लाभ दिलवाने के लिए जिला से केनिर्देश प्राप्त हुआ है। आप सभी पंचायत मुखिया इस संबंध में अपने वार्ड सदस्यों के माध्यम से एक रिपोर्ट लेकर की आपके पंचायत में कुल कितने इस तरह के कच्चे मिट्टी के मकान या जर्जर मकान है जिसमें लोग सही में रहते हैं ताकि प्रखण्ड  समय रहते कार्रवाई कर सकें और जान माल की हानि से अपने कांडी प्रखंड को बचा सके ।।साथ ही उन गरीबों को अबूआ आवास का लाभ स्पेशल केस में दिलवा सके।।।।
बीडीओ ने कहा है कि इस तरह की सूची बनाते समय यह ध्यान देंगे कि यदि वह अबुआ आवास के लाभुक की सूची में है तो वह कितने नंबर पर है ताकि विशेष परिस्थिति में उसे हम लोग सूची में जिला की अनुमति लेकर के आवास दे सकें और यदि वह अबुआ आवास के लाभुकों की सूची में है ही नहीं तो उसका जिक्र भी अलग से कर देंगे ताकि उसके लिए विशेष  तौर पर अबूआ आवास का लाभ  जिला से अनुमति प्राप्त करके दिया जा सके।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa