साकेत मिश्रा की रिर्पोट
फोटो-स्तरोन्नत उच्च विद्यालय सोहगड़ा में एसएमसी का पुनर्गठन कराते पर्यवेक्षक व उपस्थित जनप्रतिनिधि व अभिभावक।
कांडी-प्रखंड के शिवपुर संकुल अंतर्गत स्तरोन्नत उच्च विद्यालय सोहगड़ा में मंगलवार को एसएमसी का पुनर्गठन किया गया। बीआरसी द्वारा प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक सीआरपी धर्मेन्द्र कुमार दुबे के देखरेख में पुनर्गठन शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया।जिसमें संगीता देवी अध्यक्ष, उषा देवी उपाध्यक्ष व सरिता देवी को संयोजिका पड़ के लिए सर्वसम्मति से चयन किया गया।
मौके पर जिला पार्षद नेहा कुमारी,मुखिया ललित बैठा,हेडमास्टर पीटर मिंज,जिला पार्षद प्रतिनिधि सुजीत कुमार रजक ,शिक्षक विनोद मिस्त्री,राम किशुन राम सहित कई अभिभावक उपस्थित थे।