फोटो-तेज वारिस से प्रावि बहेरवा के पास टूटी सड़क।
फोटो-सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल पर उफनाई नदी।
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी-प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को अच्छी वारिश हुई।अच्छी बारिश से जहां किसानों के चेहरे खिल उठे हैं वहीं कुछ परेशानी भी उठाना पड़ रहा है।कांडी से मझिगांवा होते भवनाथपुर तक निर्माणाधीन सड़क प्रावि बहेरवा के पास तेज बारिश में बह गया।जिससे बहेरवा ,रतनगढ़ ,मझिगांवा सहित लगभग आधा दर्जन गांव का सम्पर्क प्रखण्ड मुख्यालय कांडी से कट गया है।प्रावि बहेरवा के पास ह्यूम पाईप देकर सड़क का निर्माण किया गया था।जो आज हुई तेज बारिश में ह्यूम पाईप का सारा मिट्टी बह जाने से सड़क बह गया।मालूम हो कि उक्त सड़क का निर्माण पिछले चार वर्षों से हो रहा है लेकिन आज तक पूरा नही हो सका है।जहाँ पर सड़क टूटी है वहां पर पानी का तेज बहाव होता है।उस जगह पर ह्यूम पाइप की जगह पर पुलिया का निर्माण जरूरी था।इससे पहले भी बरसात के दिनों में सड़क बह गया था।लेकिन फिर भी ह्यूम पाइप देकर सड़क का निर्माण किया जा रहा है।आज की तेज वर्षा के बाद पहली बार सतबहिनी झरना तीर्थ का झरना शुरू हो गया।झरना शुरू होने से उक्त स्थल का रौनक काफी बढ़ गया।झरना देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग सतबहिनी झरना स्थल पर पहुंचे।कल तक पंडी नदी में एक बूंद पानी नही था।नदी में धूल उड़ रहा था।लेकिन आज की वारिश से नदी में पानी दिखने लगा है।