ग्रामीणों के कब्जे में कथित चोर Kandi

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
फोटो-ग्रामीणों के कब्जे में कथित चोर।

कांडी-ग्रामीणों ने जिसे चोर समझा था वह मानसिक विक्षिप्त निकला।थाना क्षेत्र के खुटहेरिया गांव में मंगलवार की रात में ग्रामीणों ने एक अज्ञात चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिए।बीडीसी अभिनंदन शर्मा के सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर उस व्यक्ति को लेकर थाना चली गयी।घटना के विषय में बिगन साह ने बताया कि उक्त चोर लगभग साढ़े आठ बजे मेरे घर के छत पर चढ़ा हुआ था।चलने की आवाज सुनकर टॉर्च से देखा तो एक आदमी छत पर है।हल्ला शोर मचाने पर वह छत से कूद कर भागने लगा।गांव के लोगों ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिए। चोर चोर का शोर सुनकर अगल बगल के दूसरे गांव के सैकड़ों लोग जमा हो गए।पुलिस के पूछताछ में ग्रामीणों द्वारा पकड़ा गया वह कथित चोर मानसिक विक्षिप्त निकला।थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम ने बताया कि यह व्यक्ति चोर नही दिख रहा है।काफी पूछताछ किया गया।मैं दो जनप्रतिनिधि को बुलाया गया है उनके सामने इसे छोड़ दिया जाएगा।

Latest News

आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ एक स्वर में उठी सशक्त कार्रवाई की मांग Garhwa