साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कन्या मध्य विद्यालय कांडी में एसएमसी के पुनर्गठन कराते पर्यवेक्षक व उपस्थित अभिभावक।
कांडी-प्रखण्ड के कन्या मध्य विद्यालय कांडी में सोमवार को एसएमसी का पुनर्गठन सम्पन्न हुआ।बीआरसी द्वारा प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक सीआरपी अरुण कुमार व मुखिया विजय राम के उपस्थिति में विद्यालय एसएमसी का पुनर्गठन किया गया।जिसमें अध्यक्ष कुदुश खलीफा,उपाध्यक्ष अख्तरी बीबी व संयोजिका आशा देवी का चयन किया गया।मौके पर उप मुखिया दिलीप राम ,अभिभावक तबरेज आलम,पप्पू सोनी,भुलेटन, सद्दाम हुसैन,पिंटू सोनी,विकास चंद्रा, किशोरी लाल,अनुज लाल,रुस्तम खलीफा,पप्पू कुमार सहित कई उपस्थित थे।