कन्या मध्य विद्यालय कांडी में एसएमसी के पुनर्गठन कराते पर्यवेक्षक व उपस्थित अभिभावक। Kandi

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 

कन्या मध्य विद्यालय कांडी में एसएमसी के पुनर्गठन कराते पर्यवेक्षक व उपस्थित अभिभावक।
कांडी-प्रखण्ड के कन्या मध्य विद्यालय कांडी में सोमवार को एसएमसी का पुनर्गठन सम्पन्न हुआ।बीआरसी द्वारा प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक सीआरपी अरुण कुमार व मुखिया विजय राम के उपस्थिति में विद्यालय एसएमसी का पुनर्गठन किया गया।जिसमें अध्यक्ष कुदुश खलीफा,उपाध्यक्ष अख्तरी बीबी व संयोजिका आशा देवी का चयन किया गया।मौके पर उप मुखिया दिलीप राम ,अभिभावक तबरेज आलम,पप्पू सोनी,भुलेटन, सद्दाम हुसैन,पिंटू सोनी,विकास चंद्रा, किशोरी लाल,अनुज लाल,रुस्तम खलीफा,पप्पू कुमार सहित कई उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa