ग्रामीण एवं शहरी नागरिको के बीच फलदार पौधों का वितरण किया गया। Garhwa

जायन्ट्स ग्रुप आफ गढ़वा  के तत्वाधान में गढ़वा शहर के मुख्यपथ स्थित जायन्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन फेडरेशन 8 के पदाधिकारी नंदकुमार गुप्ता जी के प्रतिष्ठान के सामने  साप्ताहिक बाजार के दिन आये हुए सैकड़ो ग्रामीण एवं शहरी नागरिको के बीच फलदार पौधों का वितरण किया गया।
 कार्यक्रम  की अध्यक्षता ग्रूप अध्यक्ष कमलेश कुमार गुप्ता ने की। इस अवसर पर पदाधिकारीयों ने कहा कि हर साल बरसात में सभी व्यक्ति को अपने आस पास कुछ पौधे लगाने चाहिए ताकि पर्यावरण शुद्ध तथा हरा भरा रहे। पौधे से हमें ऑक्सीजन मिलता है जो हमारे वायुमंडल को शुद्ध बनाता है .साथ  ही यह तपमान को भी कम करती है.धरती पर पेड़ और पौधे के बिना इंसान का अस्तित्व संभव नहीं है।सदस्यों ने उपस्थित लोगों से कहा कि आप पौधा ले जाकर जरुर लगाएंगे और इसका देखभाल करते रहेंगे। साथ ही अपने आस-पास के लोगों को वृक्षरोपण हेतु जागरूक करें. 
इस कार्यक्रम में जायन्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन सेंट्रल कमेटी के सदस्य अजय कांत पाठक, स्पेशल कमेटी के पूर्व सदस्य विजय केशरी, फेडरेशन 8 पूर्व अध्यक्ष विनोद कमलापुरी एवं फेडरेशन के वर्तमान पदाधिकारी नंदकुमार गुप्ता के साथ चन्दन चंद्रवंशी एवं मनोज केशरी,दीपक तिवारी आदि  मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Latest News

उपायुक्त की अध्यक्षता में श्री बंशीधर नगर के प्रखंड सभागार में विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक संपन्न Garhwa