एसके अमूल्य हर्बल सेंटर का उद्घाटन किया गया Garhwa

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 

गढ़वा मेराल प्रखंड के ओखरगाड़ा में  एमडी अफताब एसके अमूल्य हर्बल सेंटर का उद्घाटन किया गया। सेंटर का उद्घाटन एआईएमआईएम के पलामू प्रमंडल प्रभारी सह गढ़वा रंका विधान सभा क्षेत्र के विधायक प्रत्याशी डॉक्टर एम एन खान ने फीता काटकर किया।  
मौके पर काफी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों का नि शुल्क चेकअप किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर एम एन खान ने कहा कि उक्त सेंटर आयुर्वेद से बने हुए प्रोडक्टों का प्रमोट करने और आयुर्वेद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सेंटर को खोला गया है।
 इस केंद्र के प्रोपराइटर एमडी अफताब, सहित डॉक्टर शिवबचा चौहान, डॉ सुनील मेहता, डॉक्टर अजय रजवार रवि, भूषण दुबे ,सूर्यकांत शर्मा, हाजी नसीरुद्दीन,  सदरू खान सहित काफी संख्या में महिलाएं और बुजुर्ग उपस्थित थे। इस अवसर पर जिनका नि:शुल्क चेक अप किया गया। उन्हें नि:शुल्क दवा भी दिया गया।

Latest News

जलमीनार का सोलर प्लेट आँधी तूफान में टुटा Kandi