अध्यक्षा श्रीमती नीलम सिंह एवं प्राचार्य दीपक कुमार तिवारी द्वारा वृक्षारोपण कर किया गया समारोह का आयोजन Garhwa

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 


गढ़वा उमेश सिंह एजुकेशनल एवं वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा संचालित ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में 6 अगस्त 2024 दिन मंगलवार को वृक्षारोपण समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती नीलम सिंह एवं प्राचार्य दीपक कुमार तिवारी द्वारा वृक्षारोपण कर किया गया।

विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती नीलम सिंह ने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत ज़रूरी है। विद्यालय के प्राचार्य दीपक कुमार तिवारी ने बताया कि आज पर्यावरण में आ रहे नकारात्मक बदलावों को  वृक्षारोपण से ही रोका जा सकता है।
विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय परिसर में 100 से अधिक फलदार पौधे एवं शो प्लांट लगाये गये।

मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक अजीत तिवारी, सुरेंद्र शर्मा, आभा चौबे,चंचला दीक्षित, सौम्या चौहान, शिवानी, अंजली,  नंद कुमार ठाकुर, कविता सिंह,वेद प्रकाश,प्रतिभा एवं सभी विद्यार्थी उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa