भवनाथपुर से संवाददाता अयोध्या कुमार का रिपोर्ट
भवनाथपुर:सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन।
टाउनशिप:सेल परिसर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर भवनाथपुर नगरी में रक्षाबंधन के पूर्व संध्या पर बहनों के बीच मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में शिशु वर्ग, बाल वर्ग, किशोर वर्ग की 42 बहनों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। यह कार्यक्रम बालिका शिक्षा के तत्वाधान में कन्या भारती द्वारा आयोजित किया गया। किशोर भारती के द्वारा बाल सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री शिव बालक प्रसाद सिंह द्वारा भाई-बहन को रक्षाबंधन के महत्व को बताया गया। रक्षाबंधन क्यों मनाया जाता है? इस पर प्रकाश डाला गया। भैया -बहनों ने भी रक्षाबंधन के विषय में उद्बोधन व्यक्त किया। बहनों ने भजन और गीत के माध्यम से भाई के प्रति श्रद्धा व्यक्त की। मेहंदी प्रतियोगिता रूपलता दीदी जी के देखरेख में संपन्न हुआ। प्रतिभागी बहनों की कला का अवलोकन सुश्री शारदा जी और सुश्री उपासना जी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बहनों को पुरस्कृत किया जाएगा।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आचार्य जी, दीदी जी एवं कर्मचारी बंधु-भगनी ने अहम भूमिका निभाई।