पहाड़ी शिव मंदिर के प्रांगण में प्रखंड अध्यक्ष उज्वल गुप्ता की अध्यक्षता में सम्मान समारोह आयोजित की गई। Bhawnathpur

भवनाथपुर से संवाददाता अयोध्या कुमार का रिपोर्ट 
भवनाथपुर : झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के द्वारा स्थानीय पहाड़ी शिव मंदिर के प्रांगण में प्रखंड अध्यक्ष उज्वल गुप्ता की अध्यक्षता में सम्मान समारोह आयोजित की गई। सम्मान समारोह के दौरान कार्यकर्ताओं ने जेबीकेएसएस के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष के साथ साथ अन्य पदाधिकारियों को फूल माला पहनाकर उन्हे सम्मानित किया।
मौके पर जिलाध्यक्ष सुरेश प्रसाद साह ने कहा कि आज जेबीकेएसएस की लहर पूरे झारखंड में फैल चुकी है। रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा को लेकर राज्य के युवाओं का रुझान जेबीकेएसएस की तरफ है। केंद्रीय अध्यक्ष टाईगर जयराम महतो के नेतृत्व में पार्टी झारखंड के कुल 60 विधानसभा सीटों पर चुनाव लडेगी तथा खनिज संपदा से परिपूर्ण इस राज्य से बेरोजगारी दूर करने की काम करेगी। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश पासवान, हरिशंकर, अजय यादव, पंकज कुमार, महासचिव विकास कुमार, सचिव पंकज यादव, अभय कुमार पासवान, विजय महतो, शिवपारस बियार, सोनू कुमार, बाबी गुप्ता, मिश्री सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।

Latest News

वर्षों पूर्व लगाया गया सरकारी चापाकल आज खतरे में है। Garhwa