झारखंड सरकार के संकल्प के मुताबिक सभी महिलाओं को मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना से लाभान्वित हर हाल में किया जाएगा - BDO

फोटो-लमारी कला पंचायत में आयोजित मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना शिविर का निरीक्षण करते बीडीओ।
फोटो-पंचायत भवन कांडी में लाभुक महिलाओं की भीड़।
साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी-प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने रविवार को मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना के लमारी कला पंचायत भवन में आयोजित कैंप का निरीक्षण किया।बीडीओ ने वहाँ उपस्थित लाभुकों को संबोधित करते हुए इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी । साथ ही उन्हें समझाया कि एक-एक लाभुकों का जिनकी उम्र 21 वर्ष से 50 वर्ष के बीच है  और वे यदि राशन कार्ड धारी हैं  तो  झारखंड सरकार के संकल्प के मुताबिक सभी महिलाओं को मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना से लाभान्वित हर हाल में किया जाएगा ।पिछले दो दिनों से सरवर में परेशानी आ रही है। सरवर काम नहीं कर रहा है । फलतःलाभुक  परेशान है। लगातार दूसरे दिन सरवर में खराबी है।लेकिन उपस्थित लाभुकों को आश्वस्त किया गया कि एक-एक योग्य महिलाओं  को इस योजना का लाभ दिया जाएगा ।आप परेशान ना हो।उधर प्रखण्ड के किसी भी पंचायत में दूसरे दिन भी इस योजना का लिंक काम नही करने के कारण आवेदन ऑनलाइन नही हो सका।दूसरे दिन भी प्रखंड के सभी पंचायत भवन में सुबह आठ बजे से ही  लाभुक महिलाओं की काफी भीड़ देखी गयी।सबसे अधिक भीड़ कांडी पंचायत भवन में देखी गयी।आवेदन ऑनलाइन नही होने के कारण महिला लाभुक परेशान रहीं।कांडी पंचायत मुखिया विजय राम ने लाभुकों की अधिक भीड़ देख कर 100 लाभुकों के आवेदन को अल्फा कौशल विकास केंद्र में भेजकर ऑनलाईन करने की प्रक्रिया शुरू कराया।कई लाभुकों ने कहा कि सरकार की व्यवस्था ही जब कमजोर है तो फिर क्यों शुरू कराया यह काम।लोग दो दिनों से सब काम छोड़ छाड़कर पंचायत भवन का चक्कर लगा कर परेशान हैं।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa