विशुनपुरा
पातागड़ा खुर्द निवासी व्यवसायी दानी प्रसाद गुप्ता उम्र 75 की निधन विती रात्रि दिल का दौरा पड़ने से हो गयी.
जनाकारी के अनुसार व्यवसायी दानी प्रसाद गुप्ता प्रत्येक दिन के तहत मंगलवार को अपने दुकान से रात्रि में घर आये. उसके बाद उनको शरीर मे दर्द होने गयी. व अचानक हृदय घात हो जाने से मौत हो गयी.
इनकी मौत की खबर सुनकर पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था.
वही बुधवार की सुबह उनके आवास पर आस पास के ग्रामीण एवं व्यवसायियों की भीड़ लग गयी.
उनके निधन पर विशुनपुरा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा की व्यवसायियों के लिए यह एक अपूर्णीय छती है. जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती है.
वही रौनियार परिवार के प्रखंड अध्यक्ष विनोद प्रसाद गुप्ता ने कहा कि अभिभावक के रूप में रौनियार परिवार के लिए मिसाल थे. वे मृदुभाषी एवं शांत सौभाव के नेक दिल इंसान थे.
मौके पर गौरीशंकर गुप्ता, मानिक गुप्ता, नवल गुप्ता, संजय गुप्ता, महेंद्र सोनल, अनिल गुप्ता, कृष्णा गुप्ता, प्रशांत गुप्ता सहित कयी लोग मौजूद थे.