उतराखण्ड प्रदेश में लोक सेवा आयोग पी सी एस परीक्षा में 6ठा स्थान प्राप्त कर नाम रोशन किया।Kandi

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी- प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुंडीपुर निवासी उदय कुमार सिंह का पुत्र राहुल सिंह ने उद्यान एवं खाद प्रसंस्करण विभाग अधिकारी उतराखण्ड प्रदेश में लोक सेवा आयोग पी सी एस परीक्षा में 6ठा स्थान प्राप्त कर कांडी प्रखंड ही नहीं गढ़वा जिला एवं झारखंड प्रदेश का नाम रोशन किया।
 प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल सिंह सुरु से ही काफी मेहनती संघर्ष शील और मेधावी छात्र रहे। सत्र 2013 में किशुनराज उच्च विद्यालय बलियारी में मैट्रिक की परीक्षा में जिला टॉपर रहे, जबकि 2020 में डॉ राजेंद्र सिंह (राजू भैया) विश्वविद्यालय प्रयागराज इलाहाबाद उत्तर प्रदेश टॉपर रहकर गोल्ड मेडलिस्ट बने थे। वहीं सफलता के उंचाई को छुने के लिए राहुल सिंह ने पिछे मुडकर नहीं देखा और एक उंचाई को छु लिया है। जो उद्यान एवं खाद प्रसंस्करण विभाग अधिकारी उतराखण्ड प्रदेश में लोक सेवा आयोग पी सी एस परीक्षा में 6ठा स्थान प्राप्त किया। खबर सुनते ही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नीरज सिंह ने कहा की राहुल सिंह अपने पिता उदय कुमार सिंह का ही नहीं बल्कि पूरे पंचायत और प्रखंड के साथ पूरे जिले का नाम रौशन किया है मेरा शुभकामनाएं हमेशा उनके साथ है और रहेगा ऐसे होनहार छात्र की हमारे समाज हमरे देश को जरूरत है वहीं सरकोनी पंचायत के पूर्व मुखिया मीना देवी ने भी बधाई देते हुए कहा की राहुल के जैसा होनहार लड़का ही इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकता है ये बधाई के पात्र है मैं इनके उज्वल भाभीस्य का कामना करता हूं।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa