गढ़वा पुलिस ने तस्करी के लिए ले जाये जा रहे लगभग 40 पशुओं को जब्त किया Garhwa

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 

गढ़वा  पुलिस ने तस्करी के लिए ले जाये जा रहे लगभग 40 पशुओं को जब्त किया है. जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि गढ़वा-शाहपुर पथ स्थित तिलदाग के समीप पशु तस्करों द्वारा 40पशुओं को तस्करी के लिए रखा गया है.
 तस्करों द्वारा पशुओं को ले जाने के लिए एक पिकअप वैन को मंगाया गया था. किंतु वह पिकअप कीचड़ में फंस गया. इस बीच ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. इसकी भनक तस्करों को लग गयी और तस्करों ने पिकअप वैन को किसी प्रकार कीचड़ से निकाला और पशुओं को वहीं पर छोड़ कर फरार हो गये. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर पशुओं को अपने कब्जे में लेकर ग्राम पंचायत तिलदाग  के मुखिया को सौंप दी.।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa