विशुनपुरा
भाजपा मंडल इकाई विशुनपुरा के तत्वधान में मंगलवार को मारपीट की घटना में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रखंड कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया.
इसकी अध्यक्षता विशुनपुरा मंडल अध्यक्ष अवधविहारी गुप्ता एवं संचालन अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण राम ने किया.
धरना प्रदर्शन में बीजेपी कार्यकर्ताओ ने बंशीधर नगर गढ़ पर सामंतवादी होने का आरोप लगाया है.
धरना प्रदर्शन में आए भाजपा गढवा जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो ने कहा कि विशुनपुरा थाना क्षेत्र में मारपीट की तीन अलग अलग घटनाओं के आरोपियों की गिरफ्तारी नही होने के कारण भाजपा कार्यकर्ता आक्रोश ब्यक्त करती है.
उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व विशुनपुरा प्रखंड में तीन लोग पतिहारी निवासी छकौड़ी ठाकुर, पिपरी निवासी इंद्रजीत ठाकुर एवं विशुनपुरा निवासी अजित गुप्ता के साथ मारपीट किया गया. मारपीट की घटना में दो लोगो के पैर टूट गया है. लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही किया गया है. आरोपियों को राजनीति संरक्षण प्राप्त है. जिसके कारण पुलिस प्रशासन कोयी कारवायी नही कर रही है. विशुनपुरा के लोग नगर उंटारी गढ़ परिवार के द्वारा जुर्म अत्याचार से त्रस्त हैं.
साथ ही विशुनपुरा मंडल इकाई के द्वारा राज्यपाल के नाम विशुनपुरा प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से 6 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया.
मांग पत्र में लिखा है कि वर्तमान में घटित तीनो घटनाएं इंद्रजीत ठाकुर, छकौड़ी ठाकुर एवं अजित गुप्ता पर हुए जानलेवा हमले का उच्च स्तरीय कमिटी बना कर जांच करवाते हुए न्याय दिलाई जाये,
प्रखंड में लगातार नगर गढ़ परिवार के द्वारा गरीबों पर हो रहे जुर्म अत्याचार पर अविलंब रोक लगाते हुए वर्तमान घटित तीनो घटना में संलिप्त दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने,
नगर उंटारी गढ़ परिवार के द्वारा विशुनपुरा प्रखंड के रैयतों के जमीन पर जो अवैध कब्जा किया गया है, उसको जांच करा के रैयतों को वापस करने,
विशुनपुरा प्रखंड में एक ही जमीन को पांच पांच लोगो से पैसा लेकर किसी को निबंधन नही कराया गया. वैसे लोगो को चिन्हित कर कानूनी कार्यवाई की जाए सहित अन्य मांगे सामिल है.
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन तिवारी, किसान मोर्चा के कार्यकर्ता पुष्परंजन मेहता, प्रदेश कार्य समिति सदस्य शारदा महेश प्रताप देव, भवनाथपुर विधानसभा प्रभारी भगत दयानंद यादव, जिला कार्य समिति सदस्य मनोज पहाड़िया, अनिल चौबे, रामलाल दुबे, कृपाल सिंह, कृष्णा विश्वकर्मा, जितेंद्र दीक्षित, अशोक पासवान सहित सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन में शामिल होकर आक्रोश ब्यक्त किया.