अबुवा वीर दिशोंम योजना के तहत वन पट्टा दिलाने के लिए एक बैठक की गयी. Vishunpura

विशुनपुरा 
प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में राज्य सरकार के अबुवा वीर दिशोंम योजना के तहत वन पट्टा दिलाने के लिए एक बैठक की गयी. 
बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड के सभी वन अधिकार समिति, प्रखंड के सभी मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, वन पट्टा दावेदार उपस्थित थे.
वैठक में इस योजना से प्रखंड के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं ओबीसी वर्ग के अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का निर्णय लिया गया.

इस मौके पर अंचल अधिकारी संदीप मद्धेशिया ने बताया कि वन पट्टा से संबंधित आवेदन अंचल कार्यालय से उपलब्ध कराया जा रहा है. इस योजना को 15 जुलाई तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत प्रखंड में चारागाह, शमशान, मसना, खेल मैदान, हॉट बाजार, तालाब, सड़क का भी पट्टा दिया जाएगा.
इसके लिए प्रखंड के ग्रामीणों को वन अधिकार समिति के पास दवा प्रस्तुत करना है. इसके बाद अंचल व वन विभाग के जांच के बाद ग्राम सभा कर मुखिया को पारित करना है. जिसमें 130 लोगों का व्यक्तिगत दवा एवं सामुदायिक दावा मे 5000 एकड़ भूमि देने का लक्ष्य रखा गया है.
इस दौरान वन पट्टा के लिए 70 लोगों का आवेदन भी प्राप्त कर लिया गया.
इस मौके पर अंचल निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, जितेंद्र कुमार, अमल सिंह, मुखिया ललित नारायण सिंह, अशोक पासवान, पंकज सिंह, उपप्रमुख प्रतिनिधि अजय पाल, 20 सूत्री अध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप देव, भरदुल चन्द्रवँशी सहित कयी लोग उपस्थित थे.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa