गढ़वा राजद नेता सोनू यादव ने गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र के गढ़वा प्रखंड अंतर्गत अलग-अलग पंचायत एवं गांव टोला का दौरा किया वहीं लोगों से मिलकर आने वाले विधानसभा के लिए सभी लोगों से जनसंपर्क करके लोगों को पार्टी के प्रति विश्वास एवं अन्य चीजों को लेकर लोगों के साथ मिलकर राजद के प्रतिनिधि के रूप में जनता के बीच विश्वास बनाने के लिए और हर पंचायत स्तर तक लोगों का कमेटी बनाना है एवं राजद नेता सोनू कुमार यादव बताया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में गढ़वा रंक का विधानसभा में राजद को को भारी मतों से विजय बनाने के लिए पूरे विधानसभा में हर गांव हर टोला जाकर और लोगों का समर्थन ले रहे हैं और लोगों के द्वारा हमें भरपूर सहयोग मिल रहा है और हर गांव पंचायत में हम अपना कमेटी बनाकर मजबूती से इस बार चुनाव में गढ़वा रंग का विधानसभा में राजद का ही झंडा लहरेगा