परिवार स्वास्थ्य मेला में बेहतर करने वाले सहिया को किया जायेगा सम्मानित : डॉ राजेंद्र कुमार
विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार स्वास्थ्य मेला के तहत प्रत्येक दिन हो रहा बंध्याकरण
फोटो कैप्शन : मेला में इलाजरत मरीज
प्रतिनिधि विश्रामपुर (पलामू) :
विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इन दिनों परिवार स्वास्थ्य मेला 2024 चल रहा है.इस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक दिन बंध्याकरण का ऑपरेशन किया जा रहा है.मंगलवार को झरहा कल की साहिया रिंकी देवी के द्वारा पांच लाभार्थियों का बंध्याकरण प्रोत्साहित कर कराया गया.इस उपलब्धि के लिए रिंकी देवी को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेंद्र कुमार ने सम्मानित करने का घोषणा किया.डॉ राजेंद्र कुमार ने कहा कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन स्वास्थ्य मेला कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सभी सहिया को सम्मानित किया जायेगा.सम्मान उन्हे आगे भी और बेहतर करने की प्रेरणा देगा.उन्होंने सभी साहिया एवं फील्ड में कार्य कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों से आग्रह किया कि ज्यादा से ज्यादा लाभार्थी को सामुदायिक स्वास्थ्य तक पहुंचाएं.ताकि परिवार स्वास्थ्य मेला कार्यक्रम 2024 पूर्ण रूप से सफल हो सके.मौके पर कई चिकित्सक और स्वास्थकर्मी मौजूद थे.।