निर्माणाधीन गार्डवाल में बरती जा रही अनियमितता की जांच की मांग Palamu

केतात कला में निर्माणाधीन गार्डवाल में बरती जा रही अनियमितता की जांच की मांग
युवा सामाजिक कार्यकर्ता गोल्डन चौबे ने केतात कला पंचायत में निर्माणाधीन गार्डवाल में बरती जा  रही अनियमितता की जांच कराने की मांग की है। श्री चौबे ने कहा कि गार्डवाल निर्माण में घोर लापरवाही बरती जा रही है। उसमें एकरारनामा के अनुकूल काम नहीं कराया जा रहा है। काफी निम्नस्तर व घटिया निर्माण से गार्डवाल कभी भी ध्वस्त हो सकता है। उन्होंने जिले के डीसी से इस कार्य की जांच कराकर दोषी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में कोई अन्य इसका पुनरावृत्ति नहीं कर सके और निर्माण कार्य का समुचित लाभ वहां के लोगों को मिल सके।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa