आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर किया अहम बैठक, शामिल हुए कई जनप्रतिनिधि Palamu


सभी पंचायतों के विकास से ही पूरा होगा विकसित बिश्रामपुर का सपना : रामाशीष यादव

भाजपा के युवा नेता रामाशीष यादव ने बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के मुखिया, पार्टी कार्यकर्ता एवं आमजनों के साथ अपने आवासीय कार्यालय में चुनावी बैठक की। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी ने अपनी अपनी राय रखी। बैठक के दौरान क्षेत्र की जनता में राज्य सरकार और वहां के जनप्रतिनिधियों की नीति के खिलाफ फैले आक्रोश पर भी गहन विचार किया गया। 

बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेता रामाशीष यादव ने कहा कि जनता का विश्वाश लोकतंत्र पर से उठना शुरू हो गया है। बिश्रामपुर क्षेत्रवासी नेताओं के झूठे वादों से अब ऊब चुकी है। अब बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र को युवा शक्ति की तलाश है। ऐसे में हमें पार्टी की मर्यादा और आम जनता के अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। इसके साथ ही सभी पंचायतों का बराबर विकास करना है तभी हमारा विकसित बिश्रामपुर का सपना पूरा होगा।

रामाशीष यादव द्वारा आहूत इस बैठक में सभी जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासियों ने एक स्वर में उन्हें अपना समर्थन दिया। पंचायत मुखिया ने कहा कि बिश्रामपुर की तरक्की के लिए अब युवा सोच को आगे आना ज़रूरी हो गया है, ऐसे में रामाशीष यादव सबसे बेहतर विकल्प है।

इस बैठक में नावा प्रखंड से अभय यादव, अभिषेक यादव, अरविंद यादव, रणधीर यादव, सघन यादव, सुनील यादव, विद्यासागर साह, प्रदीप यादव इस बैठक में शामिल हुए वहीँ पांण्डू प्रखंड से महेश राम, अजय बैठा, राघवेंद्र यादव, बबलू पासवान, फगुनी राम ने उपस्थिति दर्ज कराई। अखिलेश राम, काशी चौधरी, रामेश्वर मेहता, सतेश्वर मेहता आदि ने उटारी पंचायत और सुशील यादव, अनिल गुप्ता, विद्या साह एवं शिवनारायण ने बरडीहा पंचायत का प्रतिनिधित्व किया। कांड़ी पंचायत से परशु राम, सुशील राम, प्रिंस ठाकुर और मझीआँव से धनंजय सोनी, विनोद यादव पूर्व मुखिया, पिंटू राम, अनुज यादव, रामनाथ यादव शामिल हुए। वहीँ बिश्रामपुर से सिकेंद्र प्रजापति, रमेश यादव, रामकेश विश्वकर्मा, राकेश विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।

Latest News

कसौधन वैश्य समाज महिला मंच द्वारा श्रावणी महोत्सव का भव्य आयोजन Garhwa