मुहर्रम त्योहार पर लगने वाले भीड़ से निजात पाने के लिए वाईपास रास्ता का हो प्रबंध: इंस्पेक्टर रामाशीष पासवान Palamu

नावा बाजार प्रखंड मुख्यालय में मुहर्रम त्योहार पर लगने वाले भीड़ से निजात पाने के लिए वाईपास रास्ता का हो प्रबंध: इंस्पेक्टर रामाशीष पासवान
संवाद सूत्र जागरण नावा बाजार (पलामू ):नावा बाजार थाना क्षेत्र में अगामी 17 जुलाई को होने वाला मुहर्रम त्यौहार को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक विश्रामपुर पुलिस इंस्पेक्टर रामाशीष पासवान के अध्यक्षता की गई। बैठक का संचालन हिंदू मुस्लिम एकता समिति के सचिव मोहम्मद यासीन खान की। 
 मौके पर बिश्रामपुर इंस्पेक्टर  रामाशीष पासवान  ने आयोजित शांति समिति के बैठक को संबोधित कर कहा कि मुहर्रम त्योहार पर निकलने वाले जुलूस में एनएच 98 मुख्य मार्ग पर काफी भीड़भाड़ हो जाने के कारण आवागमन बाधित रहती है जिसमें मेला आयोजन करता वैकल्पिक रास्ता के तौर पर बाईपास से छोटे वाहनों का आवागमन चालू रखें ताकि एनएच 98 मुख्य मार्ग पर चलने वाले यात्रियों को सुविधा प्रदान हो सके। बड़े वाहनों को एनएच 98 पर ही रोक दिया जाएगा त्योहार के दौरान प्रखंड क्षेत्र में निकलने वाले जुलूस अपने चिन्हित मार्ग से ही अखाड़ा ताजिया को निकाला जाए। त्योहार को आपसी सोहार्द  व शांतिपूर्ण तरीके से सभी मोहर्रम कमेटी तथा शांति समिति के लोग संपन्न कराये।
वहीं बिडियो विजय प्रकाश मरांडी ने  कहा कि मुस्लिम धर्मलंम्बि अपने त्यौहार को शांति के साथ आपस मे मिलजुलकर  मनाये। यही हमारे देश भारत की पहचान है खूबसूरती है और आगे भी से कायम रखने के लिए हमें एक दूसरे का धर्म व त्यौहार को सम्मान के साथ मनाने की जरूरत है। वही नावा  बाजार थाना प्रभारी चिंटू कुमार ने कहा कि मुहर्रम त्यौहार के दौरान अपने थाना क्षेत्र से निकलने वाले जुलूस पर पैनी नजर रखी जाएगी।प्रशासन किसी भी अफवाह व भगदड़ को लेकर पुलिस जवान मुस्तैद रहेंगी ।त्योहार के दौरान एनएच 98 पर लगने वाले भीड़ से निजात पाने के लिए बाईपास मार्ग के साथ मेले में खेल करतब दिखने वाले युवकों को चोट लगने पर फास्ट टेटमेंट के लिए चिकित्सा की सुविधा के साथ पानी  लाईट एवं अन्य सुविधा लोगों को प्रदान की जाएगी। नावा बाजार मोहर्रम कमेटी वर्षा ऋतु में पानी से बचने के लिए फील्ड में वाटर प्रूफ पंडाल लगाये ताकि दूर दराज से मेला देखने आए महिला बच्चा पंडाल में शरण ले सके।उक्त मौके पर मुख्य रूप से एसआई विपिन कुमार रितेश लकड़ा एएसआई सुधीर कुमार , उप प्रमुख मिर खुर्शीद आलम समाजसेवी सफिर आलम,  जमालुद्दीन खान, राजेंद्र सोनी, विजय शरण गुप्ता वकील अंसारी सुल्तान मियां,जगदीश सिंह निर्मल यादव शेख मुमताज खान, मीर आरिज आलम, आजम शाह सहित काफी संख्या में बुद्धिजीवी गणमान्य, जनप्रतिनिधि  उपस्थितथे।

फोटो --

Latest News

मुख्यमंत्री से मिला अधिवक्ताओं को तोहफ़ा, गढ़वा से रांची पहुंचे 100 से अधिक वकील, जताया आभार Garhwa