कार्य स्थल पर हुए एक हादसे में मौत Kandi

फोटो : मृतक का फाइल फोटो। 

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी : कांडी थाना क्षेत्र के शिवपुर पंचायत अंतर्गत तेलिया निजामत गांव निवासी स्वर्गीय जयराम प्रजापति के पुत्र शिव शंकर प्रजापति की कार्य स्थल पर हुए एक हादसे में मौत हो गई। यह घटना सोमवार सुबह 8:50 बजे की है। मालूम हो कि घर से 50 दिन पहले शिव शंकर प्रजापति विशाखापट्टनम के कल्पतरु कंपनी के द्वारा बनवाए जा रहे एक मॉल के भवन निर्माण में सेटरिंग का काम करने गया था। उसकी ड्यूटी 8:00 बजे सुबह से 9:00 बजे रात तक थी। ड्यूटी शुरू करने के 45 मिनट बाद वह काम करने के लिए ऊपर चढ़ रहा था। इसी दौरान ब्रेसिंग पाइप के खुल जाने से वह एकाएक पीठ के बल ऊपर से गिर गया। यह 8.50 बजे की घटना है। उसके माथे और पीठ में काफी चोट आई। बेहोशी की हालत में इलाज के लिए उसे विशाखापट्टनम के दमयंती हॉस्पिटल में ले जाया गया। लेकिन कुछ ही देर बाद उसने दम तोड़ दिया। उसके दो अन्य भाई महेंद्र एवं गोपाल प्रजापति भी वही काम कर रहे थे। जबकि एक रिश्तेदार लालू प्रजापति भी वहीं पर था। खबर लिखे जाने तक मृत युवक के शव का हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम हो रहा था। कंपनी के एमडी बाहर से लौटे हैं। मुआवजा आदि के विषय में निर्णय होनी है। उसके बाद देर शाम शव लेकर मृतक के भाई घर के लिए निकल सकते हैं। शव के गुरुवार तक घर पहुंचने की संभावना है। मौके पर मौजूद मृतक के परिजनों ने कंपनी से 40 लाख रुपए मुआवजा, बीमा की राशि, अंतिम संस्कार के लिए सहयोग एवं शव घर लाने के लिए एम्बुलेंस की मांग की है। घटना की सूचना मिलने पर उसके घर में विधवा एवं दुखियारी मां, पत्नी दया देवी एवं 6 साल की एक बेटी रूपांजलि कुमारी का रो रो कर बुरा हाल है। इधर एक नौजवान को इस तरह अचानक खो देने से गांव के लोग भी मर्माहत हैं।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa