प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण Kandi

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 

फोटो-कांडी अस्पताल का औचक निरीक्षण करते बीडीओ।
कांडी-बीडीओ सह प्रखंड स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष राकेश सहाय ने शुक्रवार को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण में ओपीडी में एक होमियोपैथ डॉक्टर  इलाज के लिएआए मरीजों की जांच कर एलोपैथिक दवा दे रहे थे। आज शुक्रवार को कांडी अस्पताल में आयुष चिकित्सक डॉ. एम अंसारी ड्यूटी पर थे।वे मूल रूप से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खरौंधा में पदस्थापित हैं।बीडीओ ने बताया कि कांडी अस्पताल में पूरे सप्ताह 24 घन्टा ड्यटी के लिए डॉक्टरों का बजाप्ता रोस्टर बना हुआ है उसके बाद भी यहां पर प्रखंड के लोगो के  जिन्दगी के साथ खिलवाड़ी किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि आखिर एक आयुष डॉक्टर अंग्रेजी दवा के साथ कैसे इलाज कर सकता है।यह तो मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।बीडीओ राकेश सहाय ने बताया कि कांडी अस्पताल की वर्तमान हालात को देखकर मैं हतप्रभ हूँ इसको लेकर मैं उपायुक्त को लिखित रूप से रिपोर्ट करूँगा।यहां पर जो हालात हैं इससे शावित हो रहा है कि ड्यूटी रोस्टर में जो चिकित्सक की ड्यटी कांडी अस्पताल में है लेकिन वह यहां अपनी ड्यटी न देकर निजी प्रैक्टिस कर रहे हैं और सरकार से पैसा ले रहे हैं।यह बहुत बड़ी अनियमितता है।बीडीओ ने अस्पताल की वर्तमान हालात को लेकर सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार को स्थिति से अवगत कराया।जिस पर सिविल सर्जन ने  इसे गलत वताया और कहा कि इसकी जांच होगी।साथ ही प्रखंड  चिकित्सा प्रभारी डॉ गोविंद सेठ से भी पूछा कि कांडी में लोगो के  स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ क्यों हो रहा है।जिस पर प्रभारी ने कहा कि डॉक्टरों की कमी है।मालूम हो कि कांडी अस्पताल में एक महिला चिकित्सक और 24 घन्टा एमबीबीएस डॉक्टरों की पदस्थापना करने की मांग समाजसेवी और ग्रामीणों द्वारा किया जाता रहा है लेकिन विभाग ने अभी तक  कोई पहल नही किया गया नतीजतन प्रखण्ड के लोग अपनी स्वास्थ्य को लेकर झोलाछाप डॉक्टर के भरोसे आज भी निर्भर हैं।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa