लोकसभा चुनाव में कम मतदान होने के कारणों का मतदान केंद्र का दौरा कर समीक्षा किया Kandi

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 

फोटो-लोकसभा चुनाव में कम मतदान होने के कारणों का समीक्षा करते बीडीओ।
कांडी -बीडीओ राकेश सहाय ने शनिवार को लोकसभा चुनाव में कम मतदान होने के कारणों का मतदान केंद्र का दौरा कर समीक्षा किया।  बीडीओ ने प्रखण्ड के    बूथ संख्या 43 मंडरा  का दौरा कर जायजा लेते हुए कहा कि इस बूथ पर  सिर्फ 37% मतदान हुआ था जो पूरे पलामू कमिश्नरी में  दुसरा सबसे कम मतदान प्रतिशत वाला मतदान केंद्र है।
 कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों का जायजा लेने और कारण जानने पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी बूथ नंबर 43 की बीएलओ सविता कुमारी और बूथ नंबर 42 की बीएलओ सरिता कुमारी के साथ-साथ पंचायत सचिव प्रवीण पांडे भी उपस्थित थे। दोनों बूथ प्राथमिक विद्यालय मंडरा पंचायत शिवपुर में स्थित है।
 बूथ संख्या 41 मैं सिर्फ 41% मतदान हुआ था।उपस्थित ग्रामीणों ने कम मतदान का कारण लोगों का बाहर रहना बताया। मतदाताओं का बाहर रहना मुख्य कारण बताया। लोग रोजगार के सिलसिले में एवं उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बाहर चले गए हैं ।जो लोग यहां मौजूद थे उन लोगों ने मतदान किया है।। पलायन मुख्य मुद्दा था जिसकी वजह से वोटिंग कम हुई।
 विधानसभा में अधिक से अधिक मतदाता अपने मतों का इस्तेमाल करें इसको लेकर के ग्रामीणों के बीच जागरूकता फैलाई जाएगी और उनसे अनुरोध किया जाएगा की वोटिंग के महत्व को समझते हुए उन लोगों को मतदान दिवस के दिन जरूर गांव में मौजूद रहने के लिए प्रेरित किया जाएगा। एक-एक मत  बहुत कीमती होता है यह समझाने की कोशिश की जाएगी।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa