कई बिंदुओं पर विस्तार रूप से समीक्षा बैठक किया गया Kandi

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी : प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को मनरेगा बीपीओ कमलेश कुमार ने मानरेगा कर्मियों के साथ बिरसा हरित ग्राम योजना  बिरसा सिचाई कूप अबूआ आवास योजना में मिलने वाले  मनरेगा से मजदूरों की मजदूरी भुगतान लंबित योजनाओं बंद करने तथा अन्य कई बिंदुओं पर विस्तार रूप से समीक्षा बैठक किया गया
 बैठक में  बीपीओ ने सभी रोजगार सेवक  निर्देश दिया की बिरसा हरित ग्राम योजना में समय के अनुसार गधा की खुदाई प्रारंभ किया जाए कूप निर्माण कार्य को 15 दिनो के अंदर पूर्ण किया जाए अब वह आवास निर्माण कार्य में लगे मजदूरों की भुगतान अभिलंब कराई जाए वैसे लंबित योजना जैसे टीसीबी  मेडबंदी यह अन्य प्रकार की इकाई लंबी थी योजना को बंद करने का निर्देश दिया बैठक में अनुपस्थित रोजगार सेवकों के खिलाफ मनरेगा लेखपाल को अनुपस्थित रोजगार सेवकों से स्पष्टीकरण की मांग करने का निर्देश दिया बैठक में सहायक अभियंता लाल दीप सिंह कन्या अभियंता योगेंद्र कुमार यादव देव कुमार सिंह लेखपाल धीरज पांडे रोजगार सेवक राजेश शुक्ला मोहम्मद असलम खान भारत कुमार भिखारी राम कंप्यूटर सहायक श्रीकांत सिंह के अलावें अन्य कई लोग मौजूद थे

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa