पत्रकार के नाती ने इंटरनेशनल मैथेमेटिक्स ओलंपियाड में जीता गोल्ड मेडल
जिला व राज्य का नाम रौशन करने से लोगों में खुशी
फोटो : सर्टिफिकेट व गोल्ड मेडल के साथ आदित्य।
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी : कक्षा 2 के एक विद्यार्थी ने इंटरनेशनल मैथेमेटिक्स ओलंपियाड में उत्कृष्ट सफलता प्राप्त करके स्वजनों के साथ-साथ जिला एवं राज्य का नाम रौशन किया है। कांडी प्रखंड क्षेत्र के अधौरा गांव निवासी पत्रकार प्रियरंजन सिन्हा का नाती आदित्य श्रीवास्तव ने एसओएफ इंटरनेशनल मैथेमेटिक्स ओलंपियाड में भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में लाखों की संख्या में छात्रों ने भाग लिया था। जिसमें आदित्य श्रीवास्तव ने इंटरनेशनल रैंक 74, रीजनल रैंक 69, जोनल रैंक 45 एवं स्कूल में प्रथम रैंक हासिल किया है। सफल विद्यार्थी को सर्टिफिकेट के साथ-साथ गोल्ड मेडल प्रदान किया गया है। विद्यालय स्तर पर एक्सीलेंस में भी एक्सीलेंस प्रदर्शन के लिए उसे अलग से पुरस्कृत किया गया है। मालूम हो कि आदित्य श्रीवास्तव कैंब्रियन पब्लिक स्कूल रांची में कक्षा 2 का छात्र है। उसकी सफलता पर पिता ओमप्रकाश श्रीवास्तव, माता अभिलाषा चांदनी, मामा पत्रकार आशुतोष रंजन, छोटे नाना पत्रकार राम रंजन सहित काफी संख्या में लोगों ने बधाई दी है। साथ ही भविष्य में और बेहतर करने की कामना की है