मोटरसाइकिल दूर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से जख्मी Kandi

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 

फोटो-एम्बुलेंस से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल जाते मरीज।

कांडी-थाना क्षेत्र के मझिगांवा से कांडी आने के क्रम में नैनाबार मोड़ पर शुक्रवार को  मोटरसाइकिल दूर्घटना में दो  युवक गंभीर रूप से  जख्मी हो गए। घायलो में 17 वर्षीय बादल कुमार व  18 वर्षीय सचिन कुमार  शामिल हैं ।घायल दोनों युवक को  कांडी अस्पताल में लाया गया।जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद मझियांव रेफर कर दिया गया। डॉ एम  अंसारी ने बताया कि दोनों को अंदरुनी चोट लगी है।108 एम्बुलेंस से घायलों को रेफरल अस्पताल ले जाया गया।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa