एक पेड़ मां के नाम पर कसौधन समाज महिला मंच गढ़वा के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया Garhwa

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 

आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम पर कसौधन समाज महिला मंच गढ़वा के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया 
जिसमें गढ़वा एस टी गर्ल्स हॉस्टल के बाहर पौधारोपण का कार्य समाज की महिलाओं के द्वारा किया गया सभी महिलाओं ने अपने मां के नाम एक पौधा रोपण का कार्य किया समाज के अध्यक्ष शोभा कश्यप के द्वारा कहा गया कि देश के प्रधानमंत्री के द्वारा देश के सभी नागरिकों से अपील की गई इसी के तहत हम सभी महिलाओं  ने एक-एक पौधे अपने मां के नाम पर लगाने का कार्य किया ।
अध्यक्ष शोभा कश्यप के द्वारा कहा गया की पौधों से वातावरण शुद्ध रहता है एवं हमें शुद्ध ऑक्सीजन मिलता है हम सभी महिलाओं से आग्रह करते है कि आप सभी अपने अपने यहाँ पोधारोपण का कार्य करे ।
मौके पर महिला समाज की संरक्षक श्यामादुलारी कश्यप अध्यक्ष शोभा कश्यप, उपाध्यक्ष कंचन कश्यप, कोषाध्यक्ष ममता कश्यप, संगठन मंत्री नमिता  कश्यप, सचिव अर्चना कश्यप, सीमा कश्यप प्रीति कश्यप उषा कश्यप सीता कश्यप मुस्कान कश्यप उपस्थित थी

Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi