गढ़वा से दीपक कुमार की रिपोर्ट
आज दिनांक 7.7.2024 को सामुदायिक भवन नगर परिषद गढ़वा के सभागार में झारखंड लोकल बॉडीज एम्पलाइज फेडरेशन रांची के पलामू प्रमंडलीय अध्यक्ष संतोष कुमार एवं इंटक के प्रमंडलीय अध्यक्ष के अध्यक्षता में संविदा , मानदेय एवं दैनिक मजदूरी पर वर्षों से कार्यरत कर्मियों के नियमितीकरण को लेकर बैठक की गई
इसको लेकर सर्वसम्मति से नगर परिषद गढ़वा के संगठन का पुनर्गठन किया गया
जिसमें संरक्षण अजीत कुमार सिंह संदीप कुमार कुशवाहा
अध्यक्ष राजेश राम उपाध्यक्ष रामानुज प्रसादअसदुल्लाह अंसारी
सचिव अमित कुमार कुशवाहा
उपसचिव सरगम गौरव
संगठन मंत्री अनिल कुमार रवि राजू राम पूजा कुमारी कोषाध्यक्ष विकास कुमार दुबे
मीडिया प्रभारी अमल पुष्प बृजेश कुमार विष्णु कुमार महामंत्री राजकुमार लव कुमार बबीता देवी सुनीता कुमारी सदस्य कुंडल यादव आनंद कुमार संजय कुमार उदय मेहता ज्योति केसरी मंजू कुमारी विजय पाल अजय कुशवाहा जितेंद्र राम उत्तम प्रजापति रीना देवी सुमन देवी जगन राम रविंद्र राम महेश मेहता मदन बिंद सोनू कुमार चंदन राम रामकुमार ठाकुर शिव भजन ठाकुर केदार प्रसाद कमलेश कुमार को जवाब देही दी गई
ज्ञात हो की दिनांक 30.06. 2024 दिन रविवार को स्थानीय विधायक सुबे के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग मध्य निषेध विभाग के माननीय मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के समक्ष अपनी मांगों को लेकर नगर परिषद का एक दल अपना मांग पत्र सोपा गया जिसमें माननीय मंत्री द्वारा सकारात्मक पहल देते हुए आगामी कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव को रखने के लिए आश्वासन दिया गया आज के बैठक में फेडरेशन द्वारा प्राप्त निर्णय के आलोक में आगामी आंदोलनात्मक कार्यवाही करने की बात कही गई मांगों की पूर्ति नहीं होने पर फेडरेशन द्वारा आर पार की लड़ाई लड़ने की बात की गई आज के बैठक में नगर परिषद गढ़वा के सभी दैनिक संविदा कर्मी नियमितकर्मी भी उपस्थित थे