गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
बेहतरी की ओर अग्रसर है गढ़वा:-गिरिनाथ सिंह
गढ़वा, विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए जनप्रतिनिधियों का जनता द्वारा चुना जाना बेहद आवश्यक है। चुनाव जीतने के बाद वे जनता के सारे कार्य आसानी से कर पाते हैं परंतु बहुत कम ऐसे जनप्रतिनिधि देखने को मिलते हैं जो पद पर बिना रहते हुए भी सदैव जनता के मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानता हो और समाधान हेतु सदैव चिंतित रहता हो । लंबे समय से सत्ता से दूर होने के बावजूद सूबे के पूर्व मंत्री गिरनाथ सिंह परिवर्तन यात्रा जैसे अनेक कार्यक्रम आयोजित कर आम जनमानस के हितों का सदैव समाधान करते दिखते रहते हैं ।निश्चित तौर पर आने वाला विधानसभा चुनाव उनके पक्ष में होगा और जनता इनके द्वारा किए गए सारे कार्यों का इनाम इन्हें जरूर देगी।
अपने परिवर्तन यात्रा के दौरान गिरिनाथ सिंह ने जनता के साथ सदैव जुड़े रहे ,उनकी समस्याओं को जाना, यथासंभव समाधान की ओर कदम बढ़ाया और बहुत सारे छोटे-बड़े मुद्दों को सुलझाया भी । यह कहना कोई अतिश्योक्ति नहीं होगा कि जो व्यक्ति बिना पद के लगभग अपनी क्रियाशीलता के बदौलत जनता के दिल दिमाग में अपनी जगह बन चुका है वैसे लोग जीतने के बाद सदैव विकास के लिए ही चिंतित दिखाई देंगे।
आज परिवर्तन यात्रा मुख्यरूप से मेराल प्रखंड के पंचायत पडुआ के सभी गाँवो में किया गया ||
परिवर्तन यात्रा में अवध सिंह,पारस यादव,सुनील चंद्रवंशी,पवन जयसवाल,
विगण यादव,रामपरवेश राम,अखिलेश तिवारी,महेंद्र राम,सूरज कुमार,गायत्री देवी,दुर्गा वार्ड सदस्य,फूला देवी,मनोज राम,लालसू यादव,मानमती देवी
राम सरन राम (sis)
गिरजा चंद्रवंशी सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण जनता उपस्थित थे ||