गढ़वा जल्द बनेगा अग्रणी जिला:-गिरिनाथ सिंह Garhwa

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 

गढ़वा जल्द बनेगा अग्रणी जिला:-गिरिनाथ सिंह
विदित हो की पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह जी का परिवर्तन यात्रा जारी है।  यात्रा वर्तमान समय में मेराल प्रखंड में यथावत जारी है। 
आज परिवर्तन यात्रा मुख्यरूप से मेराल प्रखंड के पंचायत गोंदा के सभी गाँव एवं पंचायत तेनार के सभी गाँवो में किया गया ||
यात्रा की सफलता से अभिभूत होकर गिरिनाथ सिंह ने कहा की जनता अपनें बहुमूल्य मत से बेहतर गढ़वा के निर्माण हेतु बेहतर उम्मीदवार का चयन करेगी तत्पश्चात गढ़वा एक स्मृद्ध जिला के रूप में विकसित होगा। अलग-अलग जनप्रतिनिधियों को उनके कार्यों के आधार पर जनता पहचान चुकी है । अतः उम्मीद ही नही वरण पूर्ण विश्वास है की जनता इस बार बदलाव अवश्य करेगी।
यात्रा के दौरान लोगों की समस्याओ का हमने यथासंभव समाधान किया है ।और आगे भी गढ़वा के लिए सदैव तन मन धन समर्पित रहेगा।
लोग आज अपने समस्या के समाधान हेतू संघर्षरत हैं, 
ब्लॉक और जिला मुख्यालय में जन प्रतिनिधियों के मिली भगत से भ्रष्टाचार हावी है । छोटे से छोटे काम के लिए भी चढ़ावा देना पड़ रहा हैं । यह निश्चित है की मैं विधायक बनते बेहतर बदलाव करुंगा।
परिवर्तन यात्रा में मुख्यरूप से
पारस यादव,अवध सिंह,सुनील चंद्रवंशी,शिवनाथ चौधरी,ललनी यादव,पवन जायसवाल,बबलू उरांव,राम सुंदर उरांव,ललिता देवी,रेणु देवी,विष्णु टोप्पो,रामयाद उरांव,उदय विश्वकर्मा,नवनीत विश्वकर्मा,मनोज चंद्रवंशी,रामचंद्र पासवान,बाबूलाल पासवान,प्यारी पासवान,प्रदीप उर्फ दिलीप,मुनिप पासवान,अक्षय पासवान, प्रदीप पासवान,राकेश पासवान उपस्थित थे

Latest News

आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ एक स्वर में उठी सशक्त कार्रवाई की मांग Garhwa