देवर ने भाभी को कुल्हाड़ी से प्रहार कर मौत के घाट उतारा
विंढमगंज से महज 6 किलोमीटर दुरी पर नगर उंटारी थाना क्षेत्र के अमर सरई कुंबा खुर्द में एक देवर ने अपनी ही भाभी की कुल्हाड़ी से प्रहार कर निर्मम हत्या कर दी। उसने इस हत्याकांड को तब अंजाम दिया,जब तक भाभी कि मौत नहीं होती । प्राप्त जानकारी के अनुसार रीना देवी पत्नी राजकुमार उरांव उम्र लगभग 35 वर्ष किसी बात को लेकर देवर विजय उरांव से झगड़ा हो गया और देवर आपा खो बैठा और भाभी को कुल्हाड़ी से सिर से लेकर गर्दन तक कई हमले किए। जिससे मौके पर ही मौत हो गई । इसकी सूचना पर थाना नगर उंटारी के प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर विधिक कार्यवाही कर रहे हैं ।मृतिका के पति बोकारो में किसी प्लांट में मजदूरी का कार्य करते है। मृतका के तीन बच्चे हैं इनका मायका विंढमगंज के धरती डोलवा गांव में है इस खबर से पूरा गांव में मातम है।किस कारण से देवर ने इतना बड़ा कदम उठाया जांच के बाद ही पता चल पाएगा।