वज्रपात से गर्भिणी गाय की मौत, घटना से किसान हुआ दुःखीत
धुरकी प्रतिनिधि।। धुरकी थाना क्षेत्र अंतर्गत खाला गांव निवासी छठू राम का गर्भिणी गाय वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई घटना शुक्रवार की शाम की है किसान छठू राम ने बताया कि वह अपने गाय को चरने के लिए जंगल ले गया था जहां वह शाम को अपने गाय को घर लाया जहां शुक्रवार को हुई बारिश और चमक में अचानक वज्रपात होने से गाय की मौत हो गई गाय की मौत से किसान सदमे में है क्योंकि वह काफी निर्धन व्यक्ति था वह पैसों की जुगाड़ कर गाय खरीदा था। उसने बताया कि फाइनेंस कंपनी से लोन लेकर गायक खरीदा था ताकि बच्चों को दूध दही खिला सकूं लेकिन उसका सपना सपना ही रह गया। किसान छोटू राम ने अंचल अधिकारी से एवं पशु विभाग से मुआवजे की मांग की है।