बालू लदा ट्रैक्टर जप्त Dandai

डंडई से बिंदु कुमार कि रिर्पोट 

डंडई में बालू लदा ट्रैक्टर  किया जप्त ।
डंडई प्रखंड क्षेत्रों में बालू का अवैध कारोबार धड़ले से चल रहा है। इस कारोबार से बालू माफिया मालामाल हो रहे हैं। नदी से बालू का अवैध तरीके से उठाव कर महंगे दरों पर गांवों में बेचा जा रहा है। हालांकि पुलिस प्रशासन बालू माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर उन पर कार्रवाई करते हैं। परंतु वे अपना धंधा करने से बाज नहीं आ रहे हैं। सोमवार को डंडई थाना क्षेत्र के लवाही से पचौर जाने वाले मोड़ के पास से एक बालू लदा अवैध रूप परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को पुलिस ने पकड़ कर थाना लाया है l ट्रैक्टर का चालक पुलिस की गाड़ी को देख कर ट्रैक्टर छोड़ कर भाग गया l इधर पचौर और बालेखांड के सिमांत पर बुटाई सिंह के खेत में बालू माफिया के द्वारा अवैध रूप से भारी मात्रा में बालू को डंप किया गया है।
 मामले को लेकर थाना प्रभारी जनार्दन राउत ने बताया कि अंचलाधिकारी के निर्देश पर अवैध रूप से बालू लदा परिवहन कर रहा  सोनालिका ब्लू कलर का ट्रैक्टर को जप्त किया गया है। वही अंचलाधिकारी यशवंत नायक ने बताया कि  अवैध कारोबार कर रहे बालू माफिया को बख्सा नहीं जाएगा। पकड़े गए ट्रैक्टर की जानकारी खनन विभाग को दे दी गई है अग्रिम कार्रवाई की जा रही है l

Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda