अंचल निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव ने विवादित भूमि का स्थल पहुंच जांच पड़ताल किया। Dandai

डंडई से बिंदु कुमार कि रिर्पोट 

डंडई प्रखंड के महिला यासमीन बीवी के जमीन को जबरन कब्जा करने के मामले में अंचलाधिकारी यशवंत नायक के निर्देश पर अंचल निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव ने विवादित भूमि का स्थल पहुंच जांच पड़ताल किया। 
डंडई प्रखंड के खाड़ी टोला  निवासी विधवा महिला यासमीन बीवी के जमीन को जबरन कब्जा करने के मामले में अंचलाधिकारी यशवंत नायक के निर्देश पर अंचल निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव ने विवादित भूमि का स्थल पहुंच जांच पड़ताल किया। इस दौरान उन्होंने उक्त जमीन के दोनों पक्षों के अलावा गांव के अन्य लोगों से पूछताछ किया। जिसमें सभी लोगों ने बताया कि खाड़ी टोला निवासी तमन्ना प्रवीन व विधवा महिला यासमीन बीवी उक्त भूमि को लगभग 40 वर्षों से जोत जोड़ करते आ रहे हैं। इस दौरान अंचल निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव ने विधवा महिला से उक्त भूमि के बारे में पूछताछ किया। विधवा महिला ने कहा कि साहब मैं बहुत गरीब हूं। 15 वर्ष पूर्व मेरे पति की मौत काम करने के दौरान दिल्ली में हो गई थी। मेरे पास उनके शव लाने के पैसे तक नहीं थे। गांव वालों ने चंदा कर मेरे पति का शव मंगवाए थे। इसके बाद उनको सुपुर्द ए खाक किया गया था। उस वक्त मैं पूरी तरह टूट गई थी। लेकिन मैं अपने छोटे छोटे बच्चों को पालने के लिए जी तोड़ मेहनत करने लगी। मैं किसी तरह अपने मेहनत से ऊक्त भूमि को समतल करते हुए खेती कर बच्चों का पालन पोषण कर रही थी। उस समय मुझे खाने के पैसे तक नहीं थे तो मैं अधिकारियों को पैसा देकर अपनी भूमि का मालबंदी कैसे कराती। इधर मेरे पास जो भी रैयती व गैरमजरूवा भूमि है मेरे पति के गुजर जाने के बाद गांव के ही भू माफिया लाल मोहम्मद अंसारी की नजर मेरे भूमि पर है। यासमीन बीवी ने कहा कि लाल मोहम्मद अंसारी व अंचल अधिकारियों कि मिली भगत से गलत ढंग से मेरे हिस्से की जमीन का भी माल बंदी कर दिया गया है। अब उन लोगों द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा है। मैं क्या करूं किधर जाऊं कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है। इधर अंचल निरीक्षक राजेंद्र यादव ने दूसरे पक्ष के इस्लाम अंसारी से भूमि के बारे में पूछताछ किया। इस्लाम अंसारी ने बताया कि उक्त भूमि पर 40 वर्षों से विधवा यासमीन बीवी व तमन्ना प्रवीन जोत कोड़ जरूर करते आ रहे हैं। लेकिन हम लोगों ने उक्त भूमि का माल बंदी कर लिए हैं। अब यह सारी भूमि हम लोगों की है वहीं तमन्ना परवीन ने कहा कि लाल मोहम्मद पैसे के बल पर नियम को ताक पर रखकर गलत ढंग से अपने हिस्से के अलावा दूसरे के हिस्से की भी जमीन की मालबंदी करा लिया गया है। तमन्ना प्रवीन ने कहा कि गांव के हि लाल मोहम्मद अंसारी अंचल कर्मियों कि मिलीभगत से अपने परिवार वालों के नाम से गैर मजरूवा जमीन का अलग अलग प्लॉट में लगभग 11 एकड़ भूमि का मालबंदी करा लिया गया है। जो कि कहीं से भी नियम संगत नहीं है। तमन्ना ने अंचल निरीक्षक से गलत ढंग से कराए गए माल बंदी को निरस्त करने को कहा। गौर तलब रहेगी 2 दिन पूर्व डंडई गांव निवासी तमन्ना परवीन व विधवा महिला यासमीन बीवी ने अपनी भूमि पर जबरन कब्जा करने को लेकर गांव के हि लाल मोहम्मद अंसारी के खिलाफ सीओ यशवंत नायक को आवेदन दिया था। सीओ ने तत्काल सुनवाई करते हुए सीआई राजेंद्र यादव को जांच करने का निर्देश दिया था। इस संबंध में अंचल निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि दोनों पक्षों की बात सुनी गई है। दोनों पक्षों से दो दिनों के अंदर कागजात की मांग की गई है। इसके बाद आगे कि कारवाई कि जाएगी।

Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda