36 वर्षीय संगीता देवी की मौत Vishunpura

विशुनपुरा
संध्या गांव निवासी सुधीर ठाकुर की 36 वर्षीय पत्नी संगीता देवी की मौत मंगलवार को गम्भीर विमारी से हो गयी.
जनाकारी के अनुसार परिजनों ने बताया कि मृतिका किडनी के विमारी से ग्रस्त थी. जिसका इलाज 8 माह से चल रहा था. जिसका अचानक आठ दिन पूर्व तबियत खराब होने पर परिजनों ने गढ़वा सदर सप्ताल में भर्ती कराया था. उसके बाद डॉक्टर ने स्थिति बिगड़ता देख रांची के लिए रेफर कर दिया. रांची ले जाने क्रम में रास्ते ही उसकी मौत हो गयी.
इधर मृतिका की शव घर आते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया था.
मृतिका अपने पीछे चार नाबालिग लड़का छोड़ चल बसी है.
अंतिम संस्कार बाकी नदी के तट पर कर दिया गया.
[7/10, 6:33 PM] Gitansh Tv News ✨: संगीत या संगीता

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa