विशुनपुरा
प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सुहागिन महिलाओं द्वारा प्रति वर्ष की भांति पति की लंबी आयु एवं सुख समृद्धि के लिए बट सावित्री व्रत के अवसर पर पूजा अर्चना किया गया.
इस अवसर पर सुहागिन महिलाओं ने बट वृक्ष की पूजा अर्चना की. तथा बट वृक्ष की परिक्रमा करते हुए कच्चा सुत बांधकर पति की दीर्घायु होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.
बट सावित्री पूजा को लेकर सुहागिन महिलाएं खास कर नव विवाहित महिलाएं काफी उत्सुकता से पूजा अर्चना करती देखी गयी. गुरुवार को सुबह से ही भारी संख्या में महिलाएं पोखरा चौक स्थित विष्णु मंदिर परिसर में पूजा स्थल पर पहुंची और अपने पति की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना की. यह क्रम दोपहर तक चलता रहा.
इस दौरान सुहागिन महिलाओं ने निर्जला उपवास रखते हुए वट वृक्ष के नीचे विद्वान पंडित के माध्यम से व्रत कथा का श्रवण किया.
जानकारों के अनुसार बरगद वृक्ष को चिरंजीवी कहा जाता है. बताया जाता है कि इस वृक्ष में ब्रह्मा, विष्णु, महेश तीनों देवों का वास है. जिनकी पूजा अर्चना करने पर एक साथ तीनों देवताओं की पूजा संपन्न मानी जाती है.
इस पूजा को सफल बनाने में मंदिर कमिटी के अध्यक्ष नारायण शर्मा, सचिव गौरीशंकर गुप्ता, कोषाध्यक्ष ज्वाला प्रसाद, प्रवक्ता अजय प्रसाद यादव, ललन गुप्ता, अर्जुन विश्वकर्मा सहित सैकड़ो महिला श्रद्धालु उपस्थित थे.