विशुनपुरा
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विशुनपुरा प्रखंड में योग दिवस मनाया गया.
इस दौरान थानां के सभी पुलिस जवान सामिल थे.
वही थाना प्रभारी राहुल सिंह ने कहा कि नियमित योग व्यायाम करने से निरोग रहा जा सकता है. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन नए बीमारियां बढ़ती जा रही है. विमारी लोगों को अपने आगोस में ले रही है. उन सब से बचाव का मुख्य मध्यम योग व्याम ही है. शारीरिक व मानसिक विकास के लिए प्रतिदिन योग्य व्याम करने की आवश्यकता है. इस दौराम जतपुरा मध्य विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग प्रयाम, आसान, सूक्ष्म सहित अन्य व्यायाम करायी गयी.
इस मौके पर सीएचओ डॉ रेहाना प्रवीण, प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष यादव, योग प्रशिक्षक अर्जुन चौधरी, पीएसआई अमित कुमार, एएसआई अवधेश उपाध्या सहित कयी लोग शामिल थे.