विशुनपुरा
कमता गांव निवासी स्व रामबृक्ष सिंह के 36 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार सिंह उर्फ (मुनू सिंह )की हृदय गती रुकने से मौत हो गयी.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक के अचानक बीते रविवार की रात्रि में स्वास लेने में तकफीम होने लगी. उसके बाद परिजनों ने बेहतर इलाज के लिये गढ़वा लेकर जाने लगे. गढ़वा ले जाने के क्रम में रास्ते मे ही बेहोश हो गया. जहाँ गढ़वा अस्पताल जाने के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
इधर मृतक के शव घर पहुचते ही गांव में कोहराम मच गया.
एक नजर देखने के लिये लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी. मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया था. मृतक अपने पीछे पत्नी व दो बच्चों को छोड़ चल बसा.
उसके बाद सोमवार सुबह अमहर बाकी नदी के तट पर अंतिम संस्कार कर दिया.
इधर इस घटना को लेकर क्षत्रिय समाज ने शोक ब्यक्त किया है.