योजना तो एक वर्ष पूर्व पहुंची है परन्तु जल नहीं पहुंचा, Palamu

उंटारी रोड, पलामू : सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है नल - जल योजना, योजना के माध्यम से हर घर स्वच्छ पेजल उपलब्ध कराना है, पेयजल  एवम स्वच्छता विभाग द्वारा जिले के उंटारी रोड प्रखंड क्षेत्र में योजना तो एक वर्ष पूर्व  पहुंची  है परन्तु जल नहीं पहुंचा, प्रखंड क्षेत्र में  नल - जल योजना में भारी अनियमितता बरती गई है. योजना में मानक के अनुसार कार्य नहीं किया जा रह है. जिसको लेकर प्रखंड के मुखिया संघ ने विरोध जताया है गुरुवार को प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष अशोक सिंह, मुखिया संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, मुखिया सकुंतला देवी, कमला देवी, समाज सेवी कृष्णा पाल ने संयुक्त रूप से बैठक कर संवेदक के खिलाफ विरोध प्रकट किया, मुखिया संघ ने कहा की योजना में पानी के लिए बिछाए गए पाइप जमीन में मात्र आधा फीट नीचे है, जिससे कई जगह पाइप जमीन से ऊपर आ गया है. मुखिया  के कहने  पर भी बातों को अनसुना करके कार्य किया जा रहा है, कई जगह पीसीसी सड़क को तोड़कर छोड़ दिया है किससे लोगों में भी काफ़ी आक्रोश है, मुखिया संघ ने कहा की कार्य में  सुधार नहीं किया गया  तो जनांदोलन के  लिए बाध्य होंगे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa