बालू माफियाओं ने पुलिस पर किया हमला Meral

मेराल से अमरेश उरांव की रिपोर्ट 
बालू माफियाओं ने पुलिस पर किया हमला।
मेराल थाना पुलिस के संध्या गस्ती गाड़ी रात्रि में रेजो गांव के दुनूखाड़ टोला में बालू माफियाओं द्वारा पुलिस पर हमला किया गया। उक्त मामले में सात नामजद सहित अज्ञात 30 से 40 महिला पुरुष पर थाने में प्राथमिकी दर्ज किया गया है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एएसआई अखिलेश्वर प्रसाद सिंह पुलिस बल के साथ संध्या गस्ती गाड़ी निकले थे इसी दौरान थाना क्षेत्र के हासनदाग गांव की ओर से गस्ती करते हुए 8:30 बजे रात्रि में दुनूखड़ देवी धाम के पास जाने पर देखा कि एक ट्रैक्टर जिस पर बालू लदा हुआ है जो सामने से आ रहा था उसे रोकने का प्रयास किया तो वह गाड़ी तेजी से भागते हुए गांव में घुसा दिया गाड़ी का पीछा करते हुए गांव की ओर जाने पर गाड़ी पकड़ा लेकिन चालक गाड़ी छोड़ भागने में सफल रहा। फिर भी बालू लदे ट्रैक्टर को पुलिस थाना ला रहा था। इसी दौरान गांव के कई लोगों ने पुलिस के साथ धक्का मुक्की करने लगे इसी दौरान ट्रैक्टर में लदा बालू को गिरा कर ट्रैक्टर लेकर भागने में सफल रहा जिसका वीडियो भी बनाया गया है घटना के दौरान मानदेव चौधरी के हाथ से काला रंग का रियलमी कंपनी का मोबाइल गिर गया था जिससे घटना स्थल से पुलिस जप्त कर लिया है इस मामले में थाना में मानदेव चौधरी, रमेश चौधरी सुरेंद्र चौधरी कुंदन चौधरी देव कुमार चौधरी रामप्रवेश चौधरी लालजी चौधरी सभी दुनुखाड़ गांव निवासी सहित 30 से 40 अज्ञात महिला एवं पुरुष पर प्राथमिक की दर्ज किया गया है।

Latest News

वीरेंद्र साव ने जरूरतमंद मरीज को रक्तदान कर दिया जीवनदान, लोगों से किया रक्तदान का आह्वान Garhwa