मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा का किया गया आयोजन Kandi

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
फोटो-मेधा छात्रवृति परीक्षा का निरीक्षण करते बीपीओ।

कांडी-प्रखंड के दो परीक्षा केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें 549 परीक्षा में शामिल हुए जबकि 800 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे।जमा दो उच्च विद्यालय कांडी परीक्षा  केन्द्र पर 442 विद्यार्थी परीक्षा लिखे जबकि 545 अनुपस्थित रहे।उधर स्तरोन्नत उच्च विद्यालय लमारी परीक्षा सेंटर पर 107 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि 255 अनुपस्थित रहे।केंद्राधीक्षक  ललन राम व परीक्षा प्रभारी राम प्रसाद पाठक ने बताया कि आज की आयोजित परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त सम्पन्न हो गया।बीपीओ वीरेंद्र प्रसाद ने दोनों ही परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया।वीक्षण कार्य मे शिक्षक राजेश कुमार दुबे,शम्भू मेहता,जगरनाथ मेहता,श्रवण विश्वकर्मा, धनन्जय कुमार गुप्ता,सरिता कुमारी, रेणु कुमारी, मंजू कुमारी सहित कई अन्य शामिल थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa