फोटो-नैनाबार में लोगों की समस्या को सुनते मुखिया।
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी-प्रखंड के कांडी पंचायत अंतर्गत नैनाबार गांव स्थित प्रावि के प्रांगण में रविवार को जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता पंचायत मुखिया विजय राम ने की।इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए।उपस्थित लोगों ने अपनी कई समस्याओं से मुखिया को अवगत कराएं।ग्रामीणों की ओर से मिले समस्याओं में से नैनाबार गांव में 10 सोखता,4 चापाकल,15 पेंशन व 5 चापाकल मरम्मती योजना को चिन्हित कर प्रस्ताव पारित किए गए।साथ ही पंचायत मुखिया ने बालिकाओं के लिए सावित्री बाई फुले बालिका समृद्धि योजना का 50 आवेदन फार्म ग्रामीणों को उपलब्ध कराया।लोग आवेदन फार्म को भरकर पंचायत कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया।मुखिया ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक महीने के अंतिम रविवार को पंचायत के एक गांव में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ,जहां पर लोगों की समस्याओं को सुना जाएगा और उसका निवारण किया जाएगा।
जनसुनवाई कार्यक्रम में उप मुखिया दिलीप राम,तबरेज आलम,सतेन्द्र प्रसाद गुप्ता,डॉ. अनिल कुमार,जयराम, कलेंदर प्रसाद,नसीर अंसारी,खलील अंसारी,संतोष प्रसाद,मथुरा प्रसाद,कुलदीप यादव,वीरेन्द्र प्रसाद,जलेन्द्र प्रसाद सहित बड़ी संख्या में महिला व पुरुष उपस्थित थे।