सोनभद्र इंटर कॉलेज कांडी में ही रहेगा स्थानीय डिग्री कॉलेज के बीए का सेंटर Kandi

सोनभद्र इंटर कॉलेज कांडी में ही रहेगा स्थानीय डिग्री कॉलेज के बीए का सेंटर 
फोटो : डिग्री कॉलेज कांडी। 

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी : प्रखंड सहित निकटवर्ती क्षेत्रों का इकलौता उच्च शिक्षण संस्थान सोनभद्र आदर्श डिग्री कॉलेज कांडी का परीक्षा केंद्र कांडी में ही रहेगा। यूनिवर्सिटी के इस निर्णय से संबद्ध छात्र छात्राओं को काफी सुविधा होगी। नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय मेदिनीनगर के मेमो नंबर एनपीयू/ईएक्स/ कॉम्प/2043/2024 के द्वारा यूनिवर्सिटी के विभिन्न 8 परीक्षाओं के लिए केंद्र व केंद्राधीक्षकों का निर्धारण किया गया है। इसके अनुसार सोनभद्र आदर्श डिग्री कॉलेज के छात्र छात्राओं के बीए ऑनर्स सेमेस्टर 1 सीबीसीएस सेकेंड जेनेरिक परीक्षा 2024 का सेंटर सोनभद्र आदर्श इंटर कॉलेज कांडी में रहेगा। सोनभद्र आदर्श इंटर कॉलेज के प्राचार्य परीक्षा के दौरान इस केंद्र के केंद्राधीक्षक होंगे। मालूम हो कि सोनभद्र आदर्श डिग्री कॉलेज कांडी में अधिकांश विद्यार्थी ऐसे मजदूरों के घर से हैं जिनके पिता पलायन कर मजदूरी करने सुदूर प्रदेशों में चले जाते हैं। वैसे छात्रों विशेषकर छात्राओं को जिन्हें लेकर परीक्षा दिलाने बाहर जानेवाला कोई नहीं होता। कांडी में ही परीक्षा का सेंटर देने से ऐसे परिवारों में काफी खुशी है।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa