परास पानी खुर्द गांव के मिलर ड्राइवर की रायपुर के छत्तीसगढ़ में मौत गांव में छाया मातम
धुरकी प्रतिनिधि।। धुरकी थाना क्षेत्र अंतर्गत खुटिया पंचायत के परासपानी खुर्द गांव निवासी लाखा यादव के 42 वर्षीय पुत्र रमेश यादव की मौत विद्युत करंट की चपेट में आने से हो गई। घटना बुधवार की 12 बजे रात्रि की है। परिजनों के प्राप्त जानकारी के अनुसार रमेश यादव परास पानी खुर्द गांव निवासी रमेश यादव रायपुर के एक कंपनी में मिलर सीमेंट मिक्स करने वाले मशीन का ड्राइवरी करता था, प्रत्येक दिनचर्या के अनुसार वह सीमेंट मिक्स कर काम के बाद गाड़ी को धुलाई कर रहा था वहीं ऊपर से बिजली तार गुजरा हुआ था, धुलाई करने के दरमियान वह जैसे ही गाड़ी से नीचे उतरा वैसे ही विद्युत करंट की चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर अवस्था में घायल हो गया आनन फानन में कंपनी के कर्मी व स्थानीय ग्रामीणों एवं प्रशासन की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया इधर घटना की खबर सुनते ही परासपानी खुर्द गांव में सन्नाटा छा गया एवं उनके परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल था लोग दहाड मार कर रो रहे थे, मृतक के दो पुत्र व एक पुत्री थी जो उसके परिवार वालों पर दुखों का पहाड़ टूट गया। इधर घटना की खबर सुनते ही
जिप सदस्य सुनीता कुमारी
पूर्व प्रखंड प्रमुख विनोद कोरवा, मुखिया पति इस्लाम अंसारी, बीडीसी प्रतिनिधि कमलेश कुमार गौड़, रामप्रवेश यादव, अमरेश यादव एवं जनप्रतिनिधि मृतक के घर पहुंच कर उसके परिजनों को ढांढस बनाया एवं सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया।