पाइप है नहीं व विभाग कर रहा चापाकल मरम्मति का नाटक Kandi

पाइप है नहीं व विभाग कर रहा चापाकल मरम्मति का नाटक

जिसका पाइप ही सड़ा हो बिना बदले वह चापाकल आखिर बनेगा कैसे
फोटो : अधौरा हरिजन टोला में निकला सड़ा हुआ पाइप। 

साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी : भीषण गर्मी के कारण प्रखंड में व्याप्त पेयजल संकट का समाधान होता नहीं दिख रहा। बानगी के रूप में करीब 15 दिन पहले डीडब्ल्युएस विभाग के जेई के आदेश पर सरकारी मिस्त्री ने अधौरा गांव के तीन चापाकलों की रिपेयरिंग किया था। जिनमें अपग्रेड प्रावि हरिजन टोला, हेल्थ सेंटर व शिव मंदिर का चापाकल शामिल था। लेकिन प्रधानाध्यापक राम लखन राम ने बताया कि स्कूल के चापाकल की वही हालत है। उसमें कुछ नहीं बना। अन्य कलों की भी यही हालत है। रविवार 2 जून को सरकारी मिस्त्री हरिजन टोला सार्वजनिक चबूतरा के पास के जलमीनार का चापाकल ठीक करने पहुंचे। जिसे खोलने पर सिलेंडर के साथ का लोरिंग पाइप सड़ा हुआ निकला। मौके पर मौजूद वार्ड सदस्य लालती देवी के प्रतिनिधि नंदकुमार राम व अन्य ग्रामीणों ने सड़ा हुआ पाइप बदलकर लगाने की बात कही। लेकिन मिस्त्री ने कहा कि पाइप नहीं है। मिलेगा तो लाकर लगा देंगे। चापाकल को पुन: कस दिया गया। इस तरह मरम्मत का नाटक करके जनता का ब्रेनवाश किया जा रहा है। पाइप सड़ा हुआ है वह चापाकल बिना पाइप का कैसे बनेगा। आज लोग प्यासे हैं तो न जाने कब पाइप मिलेगा व कल बनेगा। उधर स्कूल पर एचएम रामलखन राम मिस्त्री का आसरा देख रहे थे। मिस्त्री ने कहा शिव मंदिर वाला देखकर स्कूल पर आते हैं। थोड़ी देर बाद ही नंद कुमार गए तो मिस्त्री का कहीं पता था न उनकी गाड़ी का। लगभग प्रत्येक गांव में चापाकल व जलमीनार बिगड़ा हुआ है। पानी की घोर समस्या है। पर मरम्मत का यही रवैया है। इधर पानी की समस्या का तत्काल समाधान के लिए उमंग पांडेय प्रखंड समन्वयक (पंचायती राज वि़भाग) 7209788667 को नोडल पदाधिकारी व विपिन पांडेय प्रखंड समन्वयक (पेयजल व स्वच्छता विभाग) 7258026771 को सहायक नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी कांडी के पत्रांक 635 दिनांक 25 मई 2024 के अनुसार प्रखंड अंतर्गत जिन क्षेत्रों पेयजल की समस्या हो रही है। वहां की ग्रामीण जनता को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही सभी पंचायतों में खराब पड़े चापाकलों व जलमीनार को बनवाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। इसकी सूचना सभी पंचायत प्रतिनिधियों व जिला के प्रशासनिक पदाधिकारियों को भी दी गई है। 
इस संबंध में जूनियर इंजीनियर सिकंदर प्रसाद ने कहा कि पाइप विभाग के पास उपलब्ध नहीं है। अब खराब पाइप का रिपोर्ट करने पर टेंडर होता है तब पाइप मिलता है।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa