नव पदस्थापित अंचलाधिकारी राकेश सहाय से मिलकर उन्हें सम्मानित किए Kandi

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 

फोटो-अंचलाधिकारी को सम्मानित करते मुखिया व अन्य।
कांडी-पंचायत मुखिया विजय राम व उप मुखिया दिलीप कुमार        ने सोमवार को नव पदस्थापित अंचलाधिकारी राकेश सहाय से मिलकर उन्हें सम्मानित किए।सीओ को अंग वस्त्र व बुके देकर सम्मानित करते हुए मुखिया ने कहा कि आपके जैसा निष्ठावान व कर्मठ पदाधिकारी के आने से एक बार फिर से कांडी अंचल विकास की राह पर चल निकलेगा।प्रखण्ड के गरीब व असहाय को न्याय मिलेगा।अंचल में व्याप्त भ्र्ष्टाचार पर अंकुश लगेगा।आवास योजना के लाभुकों को उचित दर पर व सहज रूप से बालू मिल सकेगा।अंचलाधिकारी राकेश सहाय ने जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जमीन से जुड़े कोई भी कार्य अब ज्यादे दिनों तक लम्बित नही रहेंगे।साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति को अब किसी भी काम के लिए  कार्यालय का चक्कर नही लगाना पड़ेगा।बालू के अवैध खनन के विषय मे उन्होंने कहा कि इस पर पूर्ण रूप से अंकुश लगेगा।अबुआ आवास लाभुकों को उचित दर पर बालू उपलब्ध होंगे।
मौके पर वार्ड सदस्य विनोद मेहता व ग्रामीण विनोद कुमार उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa