फोटो-गर्मी से मूर्क्षित पड़ी छात्रा।
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी-प्रखण्ड के उत्क्रमित प्रावि हरिजन टोला अधौरा में अध्ययनरत वर्ग 3 की एक छात्रा नेहा कुमारी शुक्रवार को अत्यधिक गर्मी के कारण प्रार्थना सभा के दौरान मूर्क्षित होकर गिर पड़ी।वहां उपस्थित शिक्षकों व छात्रों ने उसे उठाकर वर्ग कक्ष के अंदर लाकर सुला दिए और हाथ पंखा से हवा देकर व ओआरएस का घोल पिलाकर उसे सामान्य किया गया।मालूम हो कि उक्त विद्यालय में बिजली का कनेक्शन नही है।जिस कारण पंखा की सुविधा उपलब्ध नही है।बच्चे पूरे दिन गर्मी से परेशान रहते हैं।रोज की तरह विद्यालय के बरामदा में बच्चे प्रार्थना कर रहे थे उसी दौरान अचानक उक्त छात्रा मूर्क्षित होकर जमीन पर गिर पड़ी।इन दिनों प्रखंड क्षेत्र में बहुत ज्यादे गर्मी पड़ रहा है।जून माह समाप्ति की ओर है लेकिन अभी तक पूरे प्रखण्ड में एक दिन थोड़ा भी वर्षा नही हुई है।जिस कारण मौसम परवान पर है।जिसके कारण स्कूल में पढ़ने वाले छोटे छोटे बच्चों को काफी तकलीफ हो रहा है।एक दिन बाद एक जुलाई से स्कूल डे हो जाएगा जिसके बाद बच्चों को 9 बजे से लेकर 3 बजे तक स्कूल में रहना होगा।अगर जल्द वारिस नही होती है तो छोटे बच्चों के लिए स्थिति भयावह होगी।